उत्तराखंड में मातृ मृत्यु का ऑडिट अनिवार्य होगा

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश में मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए प्रत्येक मातृ मृत्यु का ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार जिले में इसके लिए पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। इस दौरान एनएचएम के तहत राज्य में किए जा रहे कार्यों को लेकर निर्णय लिए गए। मुख्य सचिव ने इस दौरान अधिकारियों को मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में निर्माण से ज्यादा फोकस स्वास्थ्य सुविधाओं पर दिया जाए। मुख्य सचिव ने कोविड काल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का सदुपयोग करने, सुरक्षित चारधाम यात्रा व पर्यटन के लिए कैलाश, केदारनाथ आदि हाई एल्टीट्यूड वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान ग्रास रूट लेवल पर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही विभाग की विभिन्न योजनाओं को भी मंजूरी दी गई।