उत्तराखंड में किक बॉक्सिंग की नेशनल चैंपियनशिप होगी

देहरादून(आरएनएस)।  किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया(केएफआई) की ओर से देहरादून में 27 से 30 सितंबर तक 17वीं राष्ट्रीय सीनियर, 16वीं जूनियर और 15वीं सब जूनियर प्रतियोगिता कराई जाएगी। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार ने शनिवार के उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तराखंड में पहली बार फेडरेशन नेशनल चैंपियनशिप कराने जा रहा है। कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय 2021 में लिया गया था। तब जनरल विपिन रावत फेडरेशन के साथ जुड़े थे। उनका सपना था कि उत्तराखंड में प्रतियोगिता कराई जाए। आखिरकार फेडरेशन के जीफ पैट्रन मेजर जनरल(सेनि.) जेडी बक्शी के प्रयासों से सितंबर में प्रतियोगिताएं कराने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि केएफआई ने उत्तराखंड कार्यकारिणी को भी मजबूत कर रहा है। इसमें अध्यक्ष केसी तिवारी, सचिव राजीव थापा और कोचिंग हेड सलीम खान के साथ दो सदस्य राकेश सकलानी और उमेश भट्ट को भी शामिल किया गया हैं। मौके पर फैडरेशन के उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, सह सचिव मुन्ना प्रसाद, राजेश कुमार उपस्थित थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version