उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर कांग्रेस हाईकमान सख्त

देहरादून। कांग्रेस में बड़े नेताओं की बयानबाजी पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस हाईकमान सख्त हो गया है। प्रदेश संगठन की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया जल्द उत्तराखंड आ सकते हैं। गत विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में बयानबाजी का दौर जारी है। हाल के समय में संगठन में पदाधिकारियों को घोषणा को लेकर फिर कलह तेज हो गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के प्रभारी पर दिए गए बयान खासी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इसके जवाब में प्रदेश अध्यक्ष के भी पलटवार सामने आए हैं। साथ ही विधायक तिलकराज बेहड़ और मदन बिष्ट के बयानों ने भी संगठन को असहज किया है। बड़े नेताओं की बयानबाजी से कांग्रेस का निचला कैडर खासकर मायूस है। हालांकि अब तक राष्ट्रीय नेतृत्व इस विषय पर तटस्थ ही बना रहा । लेकिन अब प्रदेश संगठन की ओर से नेताओं की बयानबाजी के रिकॉर्ड सौंपे जाने और हाल में प्रीतम सिंह की दिल्ली दौरे में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद नेतृत्व ने पीएम पूनिया को उत्तराखंड का संकट दूर करने की जिम्मेदारी दी है। सूत्रों के अनुसार पूनिया सभी पक्षों के साथ चर्चा कर इस मामले में सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास कर सकते हैं।
मैं बीते एक साल से बेवजह की बयानबाजी की अनदेखी करता रहा, लेकिन इससे भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हो रहा है। इसलिए पूरा प्रकरण हाईकमान की जानकारी में लाया गया है। हाईकमान ने इस मामले में जल्द वरिष्ठ नेता पीएम पूनिया को उत्तराखंड भेजने का आश्वासन दिया है। – करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version