उत्तराखंड में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार
देहरादून(आरएनएस)। पुलिस ने उत्तराखंड में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इन दिनों सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध और बाहरी लोगों के सत्यापन के आदेश दिए गए हैं। इस क्रम में लगातार चैंकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात प्रेमनगर पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध से उसकी आईडी मांगी गयी तो संदिग्ध घबरा गया, उसने आईडी उपलब्ध होने से इनकार कर दिया। सख्ती से पूछताछ पर युवक ने बताया कि वो बांग्लादेशी नागरिक है। उसके पास भारत में निवास करने के लिए कोई भी वैध कागजात जैसे पासपोर्ट, वीजा नहीं है। एसएसपी ने बताया कि इसपर युवक को गिरफ्तार कर दिया गया। आरोपी की पहचान संतो विश्वास पुत्र नारायण विश्वास मूल निवासी ग्राम कचुवा थाना अभयनगर जिला जसौर विभाग खुलना बांग्लादेश, हाल निवासी स्वरूप विहार कांदीपुर नॉर्थ वेस्ट नई दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो दिल्ली, हल्द्वानी और उत्तरकाशी में रह चुका है।