मौसम पूर्वानुमान: 29 और 30 जनवरी को राज्य में बारिश, बर्फ़बारी का अलर्ट

weather alert

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के लिए पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य में आज 27 जनवरी को राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद समेत मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। 28 जनवरी को एक बार फिर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा। शेष इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मैदानों में कोहरा छा सकता है। 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 29 और 30 जनवरी को राज्य में भारी बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में दो दिन मौसम विभाग ने इस जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया है।

शेयर करें..