उत्तराखंड में ह्यात रीजेन्सी का पहला होटल दून में शुरू

देहरादून। ह्यात होटल्स कॉर्पोरेशन ने देहरादून में शुक्रवार को ह्यात रीजेन्सी की ओपनिंग की घोषणा की। उत्तराखंड में 263 कमरों वाला यह ह्यात का पहला होटल है।
दावा है कि होटल में पर्यटकों और कारोबार के सिलसिले में आने वाले आगंतुकों के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी। ह्यात रीजेन्सी मसूरी की पहाड़ियों की तलहटी में बना है। ओपनिंग पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वाइस प्रेजीडेंट एवं कंट्री हैड संजय शर्मा ने बताया कि आसपास के लोकेशन्स के साथ अच्छी कनेक्टिविटी होने के कारण यह जश्न मनाने के लिए उपयुक्त स्थान है। जनरल मैनेजर हरकरण सिंह ने कहा कि ह्यात रीजेन्सी देहरादून यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच अपने मेहमानों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। मौके पर ह्यात इंटरनेशनल के ग्रुप प्रेसिटेंड पीटर फुल्टन, एरिया वाइस प्रेसिटेंड साउथ इंडिया जाको ली रॉक्स भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version