उत्तराखंड में कोरोना के आठ नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, जिससे राहत महसूस की जा रही है। 16 अक्टूबर को प्रदेश में आठ नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए हैं। यहां तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, छह संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 177 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मिली 11391 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि आठ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब प्रदेशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 343747 हो गई है। हालांकि, इनमें से 330047 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 7397 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 6126 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। इसके अलावा आज 11736 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले दून में सामने आए हैं। यहां तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हरिद्वार में दो और नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल में एक-एक मामला सामने आया है। आठ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।