उत्तराखंड में कोरोना के 366 संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को इस साल के सबसे अधिक 366 संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1600 पार हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 99881 हो गई है, जिसमें से 95025 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 42 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर उत्तराखंड में भी दिखने लगा है। प्रदेश में एक जनवरी 2021 को 361 संक्रमित मामले सामने आए थे। इसक बाद आज 28 मार्च को 366 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 7627 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 167 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 59, नैनीताल में 31, पौड़ी में 17, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 20, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तीन- तीन, बागेश्वर में दो, रुद्रप्रयाग में चार और उत्तरकाशी में छह मरीज आए हैं। वहीं, दो जिलों चमोली और चंपावत में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। पिछले 24 घंटों में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 1709 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 1660 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। उधर, एक अप्रैल से कुंभ शुरू हो रहा है। इससे पहले संक्रमित मामले बढऩे से सरकार के सामने संक्रमण को रोकने की चुनौती बढ़ रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version