उत्तराखंड में 1,75,470 मुकदमों का निपटारा किया गया इस आपात स्थिति में भी
देहरादून। कोरोना महामारी वर्ष में बहुत कम दिनों ही अदालतें सुचारू से चल पायीं लेकिन फिर भी न्यायाधीशों व न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं की कर्मठता व लगन से उत्तराखंड में 1,75,470 केसों का निपटारा किया गया जिसमें 1,07397 केसों का निपटारा तो अप्रैल से दिसम्बर तक के लाॅकडाउन अवधि में ही किया गया।
काशीपुर निवासी सूचनाधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उच्च न्यायालय के लोक सूचना अधिकारी से 2020 में केसों के निपटारे व न्यायिक अधिकारियों की रिक्तियों के सम्बन्ध में सूचना मांगी। इसके उत्तर में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के लोेक सूचना अधिकारी/ज्वांइट रजिस्ट्रार के0सी0सुयाल ने अपने पत्रांक 908 से केसों के निपटारे व लम्बित रहने केे विवरण व रिक्तियों की सूचना उपलब्ध करायी गयी।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार 2020 के अन्त में 31 दिसम्बर 2020 को कुल 287183 केस लम्बित रह गये जिसमें 37923 केस उच्च न्यायालय में तथा 249350 केस अधीनस्थ न्यायालयों में लम्बित हैं। इसमें से 228677 केस फौजदारी तथा 58506 दीवानी केस लम्बित हैै। 22958 दीवानी तथा 14965 फौजदारी केस उच्च न्यायालय में लम्बित है।
न्यायालयों में 01 जनवरी 2020 को कुल 230688 केस लम्बित थे जिसमें 35407 केस उच्च न्यायालय में जबकि 195281 केस अधीनस्थ न्यायालयों मेें लम्बित थे। इसमें 177014 केस फौजदारी तथा 53674 दीवानी केस लम्बित थे। इसमें से उच्च न्यायालय में 35407 दीवानी केस तथा 12147 फौजदारी केस लम्बित हैं।
2020 में पूरे वर्ष में उत्तराखंड के न्यायालयो ने 157470 केसों का निपटारा किया। जिसमें से 13496 केसों का निपटारा उच्च न्यायालय ने तथा 143974 केसों का निपटारा अधीनस्थ न्यायालयो ने किया। इतना ही नहीं कोरोना लाॅकडाउन वाली अवधि अप्रैल से दिसम्बर 2020 तक भी उत्तराखंड के न्यायालयांे ने कुल 107397 केसों का निपटारा किया जिसमें 10075 केसों का निपटारा उच्च न्यायालय तथा 97322 केसों का निपटारा अधीनस्थ न्यायालयों ने किया। उच्च न्यायालय द्वारा निपटारा किये गये केसों में 4553 केस फौजदारी तथा 5522 केस दीवानी के हैं जबकि लाॅकडाउन अवधि में अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा निपटारा किये गये केसों में 90281 केस फौैजदारी तथा 7041 केस दीवानी के शामिल है।
कोरोन वर्ष होने के बावजूद भी 2020 में उच्च न्यायालय में 16012 नये केस फाइल हुये जिसमें 8121 दीवानी तथा 7891 फौैजदारी के हैै जबकि कोरोना लाॅकडाउन अवधि में ही कुल 11246 नये केस फाइल हुये जिसमें 5444 फौजदारी केस हैं। उत्तराखंड के अधीनस्थ न्यायालयो में 2020 में कोरोना अवधि में नये फाइल 141439 केसों सहित 198043 केस फाइल हुये जिसमें कोरोना अवधि में फाइल फौजदारी के 130783 केसों सहित 181091 नये फौजदारी केस शामिल हैं।
जबकि लाकडाउन अवधि के 10656 दीवानी केसों सहित कुल 16952 दीवानी केस पूरे वर्ष में अधीनस्थ न्यायालयों में फाइल किय गये है ।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड के अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों/न्यायाधीशों के कुल 14 प्रतिशत पद रिक्त है। उत्तराखंड में जिला जज/अपर जिला जज के 101 पद स्वीकृत है जिसमें से 92 पर न्यायाधीश कार्यरत है जबकि 9 प्रतिशत 9 पद रिक्त हैं। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 108 पदों में से 77 पदों पर न्यायाधीश कार्यरत है जबकि 29 प्रतिशत 31 पद रिक्त है। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के 88 स्वीकृत पदों में से 86 पर न्यायाधीश कार्यरत हैै तथा लगभग 2 प्रतिशत 2 पद रिक्त है।