उत्तराखंड की संस्कृति पर बनेगी वेब सीरीज
नैनीताल। रामलीला, गदर-2 समेत कई सुपरहिट फिल्मों में कास्ट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके शाहिद अली ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड की संस्कृति पर वेब सीरीज बनाई जाएगी। जिसके लिए ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं। कहा, इस वेब सीरीज में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। नैनीताल पहुंचे शाहजहांपुर यूपी निवासी शाहिद अली ने कहा कि उन्होंने करीब 15 साल पूर्व फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। भारतेंदु नाटक अकादमी से डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने कांस्टिंग के क्षेत्र में काम सीखा। 12 वर्ष से कांस्टिंग से जुड़कर उन्होंने करीब 50 फिल्मों में कांस्टिंग डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। पिछले दिनों रिलीज हुई गदर-2 में भी शाहिद एसोसिएट कांस्टिंग डायरेक्टर की भूमिका पर रहे हैं। शाहिद ने बलरामपुर हाउस होटल में पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि वह जल्द ही उत्तराखंड की संस्कृति पर अधारित हॉट स्टार की वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। जिसके लिए कलाकारों का चयन शुरू कर दिया गया है। इंडिया वर्सेज भारत पर बनने जा रही इस वेब सीरीज की पूर्ण शूटिंग प्रदेश के पहाड़ों पर ही की जाएगी। 15 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक चलने वाली शूटिंग में कई चर्चित नाम भी शामिल होंगे।