उत्तराखंड की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी आप : मोहनिया

ऋषिकेश। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों ही दल धर्म की राजनीति करते हैं। आप ही सर्वांगीण विकास की सोच के साथ कार्य करती है, जो उत्तराखंड की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। कार्यकर्ताओं से आगामी विस चुनाव में विजय की पताका फहराने के लिए चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। आप प्रदेश प्रभारी मोहनिया सोमवार को गोल मार्केट स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला के सत्संग हाल में आयोजित कार्यक्रम मिशन विजय शंखनाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब काम की राजनीति करने का समय आ गया है। लिहाजा पार्टी के दिल्ली में विकास कार्यों को देखते हुए उत्तराखंड की जनता भी विकास की राजनीति की पक्षधर है और आप पार्टी ही वो विकल्प है जो सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति को तवज्जो देती है। उन्होंने कहा कि अब हर विधायक को अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को दिखाना होगा कि उसने 5 साल में जनता के लिए क्या किया। प्रदेशवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सरकार ने जन सुविधाएं जुटाने को कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई। पार्टी हर बूथ को मजबूत करेगी। इसके लिए पार्टी यु़द्ध स्तर पर सभी बूथों पर कार्यकर्ता का चयन कर रही है। सभी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी। मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल के संचालन में चले सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, लोकसभा प्रभारी सुनील लोहिया, अमित बिश्नोई, दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल ज्ञान रावत, विजेंद्र पासवान, मनोज कोठियाल, लालमणी रतूड़ी, राखी ध्यानी, शहनाज, मुकेश रानी, रजनी कश्यप, अनीता, गंगा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version