उत्तराखंड की हॉकी टीम का चयन ट्रायल 18 व 19 को हल्द्वानी में

देहरादून। सब जूनियर महिला व जूनियर महिला वह सीनियर महिला हॉकी टीम का चयन ट्रायल 18 व 19 फरवरी को हल्द्वानी स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हॉकी उत्तराखंड के अध्यक्ष डा.रघु वीर सिंह रावत व सचिव किशोर सिंह बाफिला ने बताया कि 18 को सब जूनियर व जूनियर महिला व 19 को सीनियर महिला टीम का चयन किया जाएगा। सब जूनियर नेशनल महिला प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 8 मई तक मणिपुर के इम्फाल में जूनियर नेशनल महिला 23 मार्च से 3 अप्रैल तक आंध्रप्रदेश के काकिनाड़ा व सीनियर महिला नेशनल 22 मार्च से 3 अप्रैल तक मध्यप्रदेश भोपाल में आयोजित होनी है। ट्रायल के समय प्रत्येक प्रतिभागी को अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, दो फोटो व कोविड 18 वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।