उत्तराखंड के स्केटर आदर्श ने सिंगापुर में जीता सिल्वर मेडल

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रशिक्षण के लिए आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करने सिंगापुर गए उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों ने सिंगापुर ओपन फिगर स्केटिंग प्रतियोगिता में एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। सचिव सुरेश भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड से तीन खिलाड़ी आदर्श रावत, आयुष जगूड़ी और हर्षिता रावतानी ने फिलीपीन मनीला में 15 दिनी प्रशिक्षण के बाद अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग यूनियन के तहत सिंगापुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। जिसमें आदर्श रावत ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। एसोसिएशन अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने कहा कि सभी खिलाड़ी बेहद प्रतिभावान हैं और उनके स्किल को निखारने में यह प्रशिक्षण मददगार साबित हुआ है। यदि दून में ही मौजूद आइस स्केटिंग रिंक को खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराया जाए तो खिलाड़ी ओर बेहतर कर सकते हैं। आदर्श राज्य के एशियन मेडल प्राप्त खिलाड़ी श्रेय और निष्ठा पैन्यूली की श्रेणी में आ गए हैं। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नव नियुक्त अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने सिंगापुर में भारतीय टीम की हौंसलाअफजाई की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version