उत्तराखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट
देहरादून। पहाड़ी जिलों में बारिश का दौर जारी है ।बता दें कि मानसून से पहले हो रही बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है। इन हालातो को देखते हुए हुए मौसम विभाग ने यलो अर्लट भी जारी किया है। जिन पांच जिलों में आज मौसम खराब रहने कि असंका हैं, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां रहने वाले लोगों को अगले 24 घंटे सतर्क रहना होगा। इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। पर्वतीय इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
आपको बता दें कि यहां मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। खराब मौसम को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है देहरादून में पिछले हफ्ते सामान्य से ढाई गुना तो हरिद्वार में चार गुना अधिक बारिश दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से मौसम मेहरबान बना हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पूरे प्रदेश की बात करें तो सामान्य बारिश 16 मिमी के सापेक्ष 32 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।