08/10/2020
प्राइवेट लैब में RT-PCR जांच के सरकार ने तय किये रेट, जाने कितने रुपए में होगा कोरोना का टेस्ट

उत्तराखंड में कोरोना की जांच को लेकर अब सरकार ने आरटी पीसीआर जांच के रेट भी तय कर दिए हैं सरकार ने गुरुवार को इस बारे में आदेश भी जारी किया है मैदानी और पर्वतीय जिले में आरटी पीसीआर जांच के अलग-अलग रेट होंगे। निजी लैब में मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल के कुछ हिस्से में प्राइवेट लैबमें rt-pcr पंद्रह सौ रुपए और पर्वतीय जिलों में 1680 रुपए रेट निर्धारित किए हैं गौरतलब है कि लंबे समय से आरटी पीसीआर जांच के रेट मनमाने वसूलने की शिकायत सरकार के पास आ रही थी इससे पूर्व रैपिड एंटीजन टेस्ट का सरकार ₹719 रेट तय कर चुकी है अब rt-pcr के भी रेट तय करने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।