उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ 2127 नए केस, एक मौत

राजधानी देहरादून में ही अकेले 991 केस

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में प्रदेशभर में 2127 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 6603 हो गई है। आईआईटी रुड़की में कोरोना के 13 केस भी आए हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना केस बढ़ने से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 991 कोरोना केस राजधानी देहरादून में मिले हैं। नैनीताल 451, हरिद्वार 259, उधमसिंह नगर 189, पौड़ी 48, उतरकाशी 13, टिहरी 35, बागेश्वर 04, अलमोड़ा 43, पिथौरागढ़ 30, रुद्रप्रयाग 13, चंपावत 26 और चमोली जिले में कोरोना के 25 नए केस आए हैं। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच स्वास्थ्य विभाग पहले से ज्यादा अलर्ट मोड पर आ गया है। संदिग्धों की पहचान करन उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


Exit mobile version