
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पुनः सिर उठाने लगा है। टीकाकरण के बावजूद उत्तराखंड में आज कोरोना के बड़े मामले सामने आए हैं जिनमें अकेले नैनीताल पर्यटन नगरी में 29 संक्रमण के केस मिलना वाकई एक चिंता का कारण है।
उत्तराखंड में आज कुल 53 मामले प्रकाश में आए हैं जबकि 11 लोग रिकवर होकर अपने घर वापस गए हैं। हरिद्वार में 14, देहरादून में 8 केस दर्ज किए गए हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से भी कोई अधिक गंभीरता बरती जा रही हो, यह भी अब नजर नहीं आ रहा है। सरकार की ओर से छोटे बच्चों के स्कूलों को खोलने का भी फरमान काफी पहले जारी किया जा चुका है यह जानते हुए भी कि बच्चों में अभी तक टीकाकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। बाजार एवं सार्वजनिक व्यवस्था की क्या स्थिति है यह हर कोई जानता है और हम सब सभी उस लापरवाही भरी व्यवस्थाओं में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।