उत्तराखंड में कोरोना के 59 नए मामले

देहरादून।उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। तो वहीं, गुरुवार को प्रदेश भर से 59 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 59 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 16 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। तो वहीं, एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नही हुई है। अब तक उत्तराखंड में 7417 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 255 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 25 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही बागेश्वर जिले में 2, हरिद्वार जिले में 7, चमोली जिले में 1, नैनीताल में 12, पिथौरागढ़ जिले में 2, उत्तरकाशी जिले में 1 और उधमसिंह नगर में 9 केस आये है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version