उत्तराखंड में कोरोना के 166 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 166 नए मरीज मिले हैं। जबकि 180 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 886 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 5.76% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,425 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 97,526 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.22% है। वहीं, इस साल अब तक 317 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 60 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 4, चंपावत में 1, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 48, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 2 और उधम सिंह नगर में 13 मरीज मिले हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 27,580 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,53,069 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,51,562 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,85,569 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version