10/04/2021
उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 1233 नए मामले, 589 मामलों के साथ देहरादून शीर्ष पर

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 1233 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हुई है अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 6241 हो गई है जबकि राज्य में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 107489 पहुँच गया है जबकि 1752 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है अभी 20244 जांच रिपोर्टों का इंतजार है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार आंकड़े
अल्मोड़ा -14
बागेश्वर – 4
चमोली – 16
चंपावत – 4
देहरादून – 589
हरिद्वार – 254
नैनीताल – 129
पौड़ी गढ़वाल – 50
पिथौरागढ़ – 6
रुद्रप्रयाग – 16
टिहरी गढ़वाल – 58
उधम सिंह नगर – 90
उत्तरकाशी – 3