उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए केस

उत्तराखंड कोरोना अपडेट 09 सितम्बर

देहरादून।  उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं। जबकि 47 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 296 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.12% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,03,666 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 99,300 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.79% है। वहीं, इस साल अब तक 325 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 11 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 3, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 8, टिहरी में 3, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 11,079 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,73,433 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,53,827 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,31,413 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version