उत्तराखंड के चार पीपीएस अफसरों का तबादला

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में दो निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) की उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर प्रोन्नति के बाद, जबकि दो अन्य डीएसपी को नये स्थानों पर बुधवार को स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति के साथ उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती पर स्थानान्तरित किया गया है। उनमें राजेंद्र सिंह, दलनायक 31 पीएसी से सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर और महेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल से जनपद नैनीताल (उच्च न्यायालय, सुरक्षा) में भेजे गये हैं। इसके साथ ही, डीएसपी आशीष भारद्वाज को चमोली से ऊधमसिंहनगर और धन सिंह तोमर को टिहरी गढ़वाल से चमोली जनपद स्थानांतरित किया गया है।