यूपी सीएम योगी तीन मई को यमकेश्वर आएंगे

देहरादून। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड आएंगे। वह तीन मई को यमकेश्वर आएंगे। भित्याणी डिग्री कालेज में अपने गुरु बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यूपी सीएम तीन से पांच मई तक उत्तराखंड में ही रहेंगे। इस बीच वह सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम मंत्रियों से मिल सकते हैं। श्री येोगी अपनी पिता की मौत के बाद पहली बार अपनी मां से मिलेंगे।