उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 38 की मौत, योगी ने दिए राहत के आदेश

लखनऊ (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आकाशीय बिजली और बारिश की चपेट में आने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौतें बीती शाम को हुईं हैं। प्रयागराज में चौदह, कानपुर देहात में पांच, फिरोजाबाद और कौशांबी में तीन-तीन और उन्नाव और चित्रकूट में दो-दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को त्रासदी प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया।

वॉच टॉवर पर गिरी आकाशीय बिजली, 11 लोगों की मौत

कानपुर, प्रतापगढ़, आगरा, वाराणसी और रायबरेली से भी मौतों की खबर है। कौशांबी में, मृतकों की पहचान 12 वर्षीय रुक्मा, 50 वर्षीय मूरत ध्वज, 32 वर्षीय रामचंद्र और 15 वर्षीय मयंक सिंह के रूप में हुई है।
फिरोजाबाद में 50 वर्षीय हेमराज और 40 वर्षीय राम सेवक एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी बिजली की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने से शिकोहाबाद क्षेत्र के 60 वर्षीय अमर सिंह की भी मौत हो गई।
गाजीपुर और बलिया से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version