यूपी के चुनावी रण में प्रचार करेंगे उत्तराखंड के भाजपा योद्धा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब भाजपा नेताओं को हाईकमान ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भागीदारी के निर्देश दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के 80 नेता उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार करेंगे। इनमें सीएम पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल हैं.भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पहाड़ी वोटर बाहुल्य क्षेत्रों में उत्तराखंड के नेताओं का चुनाव प्रचार के लिए उपयोग कर सकती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों मे चुनाव होने हैं। दो चरण का मतदान हो चुका है। पांच चरण के मतदान अभी भी बचे हुए हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ कैंट सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर पहाड़ी मूल के लोग रहते हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के नेताओं को यूपी के रण में उतार रही है। सीएम धामी पहले ही इच्छा जता चुके थे कि चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान के निर्देश अनुसार अन्य राज्यों के चुनाव में प्रचार प्रसार किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!