उत्पीड़न के मामले में व्यापारी पर कार्रवाई की मांग

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  एक व्यापारी द्वारा एक बयान में बजरंग दल पर मिथ्या व गलत आरोप लगाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापन देकर उक्त व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष राजपाल नेगी, बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल खन्ना, विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र खत्री और बजरंग दल के नगर संयोजक पवन बिष्ट ने कहा कि हाल ही में जनपद के बेंजी-सिल्ली निवासी दिनेश लाल ने कोतवाल निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर उसके पुत्र अनुराज को रुद्रप्रयाग शहर के पुराने विकास भवन कार्यालय के सामने व्यापारी ताहिर द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे प्रताड़ति करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि व्यापारी द्वारा दुकान में किए गए काम का मेहताना भी नहीं दिया गया। पीड़ित युवक के पिता की तहरीर के बाद संबंधित व्यापारी द्वारा दिए गए एक बयान में बजरंग दल पर मिथ्या व गलत आरोप लगाया गया। जबकि युवक के उत्पीड़न जैसे मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि बजरंग दल एक धार्मिक संगठन के साथ सामाजिक संगठन भी है। जिसका समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज उठाना पहला कर्तव्य है। आरोप लगाया कि संबंधित व्यापारी द्वारा नगर का माहौल खराब की कोशिश की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version