उत्कृष्ट सेवा पर नौ नर्सेज को नर्सेज रत्न अवार्ड

देहरादून। उत्तराखंड की नौ नर्सेज को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नर्सेज रत्न दिया जाएगा। ऑल इंडिया ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा की ओर से नर्सेज डे के मौके पर इसका एलान किया गया है। नर्सेज को उनके सेवाकाल के दौरान दी गई उत्कर्ष सेवाओं के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव डॉ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि अवार्ड 16 जून को राज्य स्तरीय सम्मलेन में दिया जायेगा। अध्यक्ष ललिता बिष्ट ने बताया की जिन नर्सेस ने अपने पूरे कार्यकाल में नर्सिंग के पेशे को फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह आगे बढ़ाया और मरीजों की पूरे मनोयोग से सेवा की।

इन्हें मिलेगा अवार्ड

नर्सिंग टीचिंग कैटेगरी : डा. रत्ना प्रकाश, एकेडमिक डायरेक्टर, पाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग हल्द्वानी, डा. प्रो. कमली प्रकाश, उप प्राचार्य हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एसआरएचयू देहरादून, प्रो. हंसी नेगी, प्रचार्य जीईएचयू कॉलेज ऑफ नर्सिंग भीमताल

नर्सिंग क्लीनिकल कैटेगरी : अंजना भौमिक, रामेश्वरी नेगी, लक्ष्मी पुनेठा (तीनों पूर्व एएनएस दून अस्पताल), शाक्षी मैनी पूर्व सिस्टर इंचार्ज पौड़ी जिला अस्पताल, नीना खान, पूर्व असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षिका जिला अस्पताल काशीपुर, पुष्पा माया राय, पूर्व नर्सिंग सुपरवाइजर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!