परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

रुद्रपुर। वन आरक्षी की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने के लिए नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। शनिवार को उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने पत्र जारी कर बताया लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा रविवार को क्षेत्र स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय, राणा प्रताप इंटर कॉलेज, हिंद पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट थारू राइंका, शिक्षा भारती, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अलक्ष्या पब्लिक स्कूल, सिटी कान्वेंट, राजकीय इंटर कॉलेज झनकट, नोजगे, राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, एसके पब्लिक स्कूल मझोला, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल, खीमा बिष्ट सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज गोझरिया में वन आरक्षी की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। जिसके चलते इन विद्यालयों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। जो प्रात: 11 से एक बजे तक चलेगी।