उर्स के दौरान रुड़की में 2 मिनट ठहरेंगी 18 एक्सप्रेस ट्रेनें

रुड़की(आरएनएस)। कलियर में साबिर पाक की दरगाह पर सालाना उर्स चल रहा है। कलियर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रुड़की है। उर्स में देशभर से आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए रेलवे ने 18 ट्रेनों का रुड़की स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज किया है। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमृतसर, पूर्णिया कोर्ट, अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, अमृतसर, दरभंगा, अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, अमृतसर, सहरसा, अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर, कोलकाता, अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस, अमृतसर, कोलकाता, अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, वाराणसी, जम्मूतवी, वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, हावड़ा, जम्मूतवी, हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, बरौनी, जम्मूतवी, बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस और जम्मूतवी, योगनगरी ऋषिकेश, जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 10 सितंबर से 20 सितंबर के बीच दोनों तरफ से रुड़की में दो मिनट ठहरने के बाद आगे जाएंगी।