ऊर्जा निगम ने कैंप लगाकर डेढ़ लाख की बिल वसूली की

रुद्रपुर(आरएनएस)।  शनिवार को पंचायत भवन परिसर शांतिपुरी नंबर दो में ऊर्जा निगम ने एसडीओ किच्छा दिनेश चंद गुरुरानी के नेतृत्व में शिविर लगाकर करीब डेढ़ लाख के बकाया बिजली बिलों की वसूली की। शिविर में एसडीओ गुरुरानी ने करीब दो दर्जन बिलों में संशोधन और आधा दर्जन उपभेक्ताओं को नए कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में नए बिजली कनेक्शन की फाइलों और बिल संशोधन की फाइलों का तेज गति से निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बकाया बिलों की वसूली एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए इस प्रकार के कैंप समय-समय पर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे। शिविर में जेई प्रदीप सिंह खाती, लेखा अधिकारी सचिन कुमार, दिनेश चंद्र ध्यानी, खीमानंद त्रिपाठी, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, प्रभु दत्त जोशी, कर्नल आरपी जोशी से.नि., पूरन लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!