ऊर्जा निगम के लाइनमैन के साथ की मारपीट
रुड़की(आरएनएस)। राजस्व वसूली के लिए गांव में गए ऊर्जा निगम के दो कर्मचारियों के साथ एक ग्रामीण ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित द्वारा घटना से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। लोकेश कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर रुड़की ने पुलिस को तहरीर देखकर बताया वह ऊर्जा निगम में लाइनमैन के पद पर कार्य करता है। वर्तमान समय में वह हिमालयन बिजली घर पर अपनी सेवाएं दे रहा है। पीड़ित का कहना है वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर अधिक से अधिक राजस्व वसूली के लिए ऊर्जा निगम द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी के चलते 18 मार्च को सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपने साथी गुलशन त्यागी के साथ मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव तांशीपुर में राजस्व वसूली के लिए गया था। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने उनके साथ अभद्रता शुरू की तथा मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चला गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देहरादून से आई विजिलेंस टीम द्वारा मंगलौर कोतवाली में तीन अक्टूबर को बिजली चोरी का मुकदमा लिखाया गया था। इससे पहले आरोपी पर निगम के 5,32161 रुपसे बकाया थे। आला अधिकारियों के कहने पर उसके द्वारा आरोपी का बिजली कनेक्शन काटा गया था। इसी के चलते आरोपी उससे रंजिश रखता था। इंस्पैक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपी सचिन त्यागी निवासी ग्राम तांशीपुर कोतवाली मंगलौर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व लोक सेवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।