महिला और युवक के मिलने पर हंगामा
हरिद्वार। एक युवक और महिला के मुलाकात करने पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने ज्वालापुर में हंगामा किया। पुलिस ने महिला और युवक से पूछताछ करने के बाद दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल में काम करने वाली महिला एक युवक से सोमवार को मुलाकात कर रही थी। इसकी भनक हिंदूवादी संगठन के लोगों को हो गई। संगठन के लोगों ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और युवक की पिटाई करने को उतारु हो गए। दोनों को संगठन के लोग ज्वालापुर कोतवाली ले आए। पुलिस ने जांच की तो मालूम हुआ कि महिला बिजनौर की रहने वाली है और अपने रिश्तेदारों के पास रानीपुर के शिवालिक नगर में रहती है। युवक ज्वालापुर का रहने वाला है। दोनों दोस्त है और किसी कामवश मिल रहे थे। पुलिस ने युवक और महिला को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते थे। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दोनों बालिग हैं। पूछताछ करने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।