उपनल कर्मियों की हड़ताल से विकासनगर अस्पताल में नहीं हुए ऑपरेशन

विकासनगर(आरएनएस)।  उपनल कर्मियों के बेमियादी हड़ताल पर जाने से पछुवादून में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। खासकर उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में ओपीडी से लेकर ओटी तक की व्यवस्थाएं पटरी से उतर चुकी हैं। यहां पंजीकरण काउंटर से लेकर ओटी, आईपीडी, पैथोलॉजी, प्रसूति विभाग समेत अन्य विभागों में कुल 23 उपनल संविदा कर्मी तैनात हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल प्रबंधन के सामने व्यवस्थाओं को बनाए रखना चुनौती बना हुआ है। इसका खामियाजा मरीजों और उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है। इसके साथ ही जौनसार बावर के अस्पतालों में भी 16 उपनल संविदा कर्मी हड़ताल पर चले गए, जिससे अस्पतालों में उपचार को आने वाले मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।अस्पताल में मंगलवार को नहीं हुए ऑपरेशन उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में मंगलवार को परिवार नियोजन के ऑपरेशन किए जाते हैं। सर्जन डॉ. नरेंद्र चौहान ने बताया कि मंगलवार को नसबंदी और नलबंदी के कुल 20 ऑपरेशन किए जाने थे, लेकिन ओटी में अधिकांश पैरामेडिकल कर्मी उपनल के माध्यम से तैनात हैं, जिनके हड़ताल पर जाने से सभी ऑपरेशन निरस्त करने पड़े। बताया कि परिवार नियोजन से इतर इस सप्ताह के लिए पंद्रह से अधिक ऑपरेशन निर्धारित किए गए हैं, लेकिन उपनल संविदा कर्मियों कार्यबहिष्कार के कारण अभी तक एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ है। हालांकि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों और इमरजेंसी के तहत किए जाने वाले ऑपरेशन के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version