उपनल कर्मियों के आंदोलन से कामकाज ठप
चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत में उपनल कर्मियों का आंदोलन जारी है। मांग के समर्थन में कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन करने का ऐलान किया। कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार से विभागीय कार्य ठप हुए। चम्पावत कलक्ट्रेट उपनल कर्मियों ने प्रदर्शन किया। संगठन जिलाध्यक्ष पवन डुंगरिया ने मानदेय में बढ़ोत्तरी करने, सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन एसएलपी वापस लेने, हर वर्ष वेतन में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने, पांच वर्ष से अधिक समय से कार्य करने वाले कर्मियों के पद सृजित करने, किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाने, मृतक आश्रित को नौकरी देने, प्रयोगशाला सहायकों को कुशल श्रेणी में रखने और ऊर्जा निगम में स्थगित महंगाई भत्ते को बहाल करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में राकेश बिष्ट, चंचल जोशी, हिम्मत राज, भूपेंद्र जोशी, हेम खर्कवाल, गोपाल राम, जगदीश जोशी, जोगेंद्र प्रसाद, हरीश मुरारी, अनिल ढेक, मनीष ढेक, संतोष चौबे, नीरज कलखुड़िया, दीपक पंत, भुवन राय, राकेश सिंह, रवि मेहरा, चंद्रशेखर भट्ट समेत तमाम कर्मी शामिल रहे।