यूपीईएस में दी डेटा इंजीनियरिंग की जानकारी

देहरादून(आरएनएस)। यूपीईएस ने अपने बिधौली कैंपस में मशीन लर्निंग और डेटा इंजीनियरिंग पर एल्सेवियर के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने इंजीनियरिंग क्षेत्र मेंसुझाव देने और रचनात्मक विकास को साझा करने के लिए इंडस्ट्रीज के रिसर्चर्स और एप्लिकेशन डेवलपर्स को एक साथ लाने का काम किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल अरविंद कुमार,विवि के कुलपति डॉ. राम शर्मा और स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस के डीन डॉ. रवि एस अय्यर ने किया। विभिन्न सरकारी संस्थानों के निदेशक व विवि के डीन सहित कई एक्सपर्ट ने अपने वक्तव्य दिए। सम्मेलन में भारत, यूएसए, रूस, ओमान, श्रीलंका, हंगरी, नाइजीरिया, सऊदीअरब, वियतनाम, बांग्लादेश, कनाडा, यूके और अन्य सहित दुनिया भर के 45 देशों से 1000 से अधिक मनुस्क्रिप्टस की प्रस्तुतियां आईं।