यूपीसीएल में जेई भर्ती की एसटीएफ से जांच कराएं : शर्मा

देहरादून। महानगर कांग्रेस ने यूपीसीएल में जेई भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए एसटीएफ से निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, विधानसभा सचिवालय, न्यायिक सेवा, सहकारिता विभाग, उच्च शिक्षा विभाग के बाद यूपीसीएल भर्ती घोटाले की बात सामने आ रही है। शर्मा ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी शासन की घोषणा की थी, जो महज चुनावी जुमला बनकर रहे गई है। उन्होंने यूपीसीएल में जेई भर्ती की भी निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई।


Exit mobile version