
रुड़की। बाइक सवार श्रद्धालु की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। ताकि वहां से कोई क्लू पुलिस को मिल पाए। सिविल लाइंस कोतवाली को 127-132 दुर्गा चौक विकास विहार उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी आनंद शुक्ला ने तहरीर देकर बताया कि 29 जून को भाई आकाश, चंदन कुमार और संदीप अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर हरिद्वार दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में कौर कॉलेज के पास तेज गति से आ रहे वाहन ने आकाश की बाइक को टक्कर मार दी थी। जिसमें आकाश और चंदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आकाश की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि चंदन का दिल्ली में अभी भी उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।