उपचार के दौरान हुई महिला की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा

विकासनगर। उप जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के मुख्य गेट को करीब आधा घंटे तक बंद रखा। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत किया और अस्पताल के मुख्य गेट को खुलवाया। वहीं, मृतक महिला के बेटे नरेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में पृथ्वीपुर निवासी गजला देवी (40) रसौली का उपचार कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। 24 फरवरी को महिला का आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद से ही महिला उपचार के लिए उप चिकित्सालय में भर्ती थी। रविवार दोपहर को उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामा कर रहे परिजनों ने कहा कि चिकित्सक की ओर से की गई मांग पूरी नहीं किए जाने पर उपचार में लापरवाही बरती गई। आपरेशन के बाद समय से मरीज को दवाई समेत अन्य सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई, जिसके चलते उनकी मौत हुई है। 24 फरवरी को आपरेशन के होने बाद से ही परिजनों की ओर से समय पर दवाई और अन्य सुविधाएं नहीं दिए जाने की मांग की जा रही थी। परिजनों ने देर शाम इस संबंध में कोतवाली पुलिस में तहरीर भी दी है।
महिला आपरेशन के बाद बिल्कुल ठीक थी। रविवार सुबह के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उसके बाद मौत हो गई। मौत के कई कारण हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि पीएम के बाद ही हो सकती है। — डा. विजय सिंह, सीएमएस, उप जिला चिकित्सालय