उपभोक्ताओं को मिले स्मार्ट राशन कार्ड, जाने कितने स्मार्ट है ये कार्ड

प्रदेश में सस्ते गल्ले के उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड मिलने लगे हैं। इन कार्डों में उपभोक्ताओं के नाम और पते के साथ ही उनके पूरे परिवार का नाम भी अंकित है। चम्पावत जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राथमिक- बी.पी.एल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा- अंत्योदय और राज्य खाद्य सुरक्षा- ए.पी.एल के लगभग 56 हजार कार्डधारक हैं। कार्ड में क्यूआर कोड भी बना है जिसकी सहायता से उपभोगता सस्ते दर पर राशन ले सकते हैं। जिले के प्रभारी पूर्ति अधिकारी एसडीएम अनिल गब्र्याल ने बताया कि जिले के 56 हजार राशन कार्ड में से 98 फीसदी कार्ड ऑनलाइन पंजीकृत होने के बाद इनकी पीडीएफ तैयार कर स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए दिए जा चुके हैं। इनमें से कुछ कार्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को दिये जा चुके हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में जनवरी 2020 से स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी लेकिन कोविड संक्रमण के कारण इसे रोक दिया गया था। अब यह प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है। प्रभारी पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2021 तक सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशनकार्ड उपलब्ध कराए जाने की योजना है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version