उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को लगा शिविर
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लि. के सहयोग में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं ने विद्युत संयोजन, विद्युत सप्लाई समेत कुल 12 शिकायतें दर्ज की। पांच समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निर्देश एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को दिए। गुप्तकाशी में आयोजित शिविर में ऊर्जा निगम के अधिकारियों एक-एक करके जनता की विद्युत संबंधी शिकायतें सुनीं। प्रधान गुप्तकाशी प्रेम सिंह नेगी ने गुप्तकाशी में ही बिल जमा करने का शिविर लगाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया। साथ ही कहा कि विद्युत निगम से विद्युत संयोजन के लिए प्रार्थना पत्र देने के उपरान्त मीटर संयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को दिक्कत ना हो। विद्युत संयोजन, विद्युत सप्लाई, मीटर संयोजन, खंबे बदलवाना समेत विभिन्न लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान एसडीओ केएन मिश्रा ने संबंधित कर्मचारियों को तुरंत उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। ताकि ग्रामीणों को दिक्कतें न उठानी पड़े। इस अवसर पर सहायक अभियंता विनोद, पंकज कुमार, रोबिन असवाल, कनिष्ठ अभियंता आनंद सिंह, मनोज पोखरियाल सहित कई उपभोक्ता मौजूद थे।