यूपी-उत्तराखंड के पुलिस अफसरों ने की बैठक

काशीपुर। यूपी-उत्तराखंड के थानों के पुलिस अफसरों की बैठक में पंचायत चुनाव पर फोकस कर रूपरेखा तय की गई। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया गया। तय किया गया कि चुनाव के दौरान दोनों प्रदेश के पुलिस अफसर अपराध एवं अपराधियों से निपटने को एक दूसरे की मदद करेंगे। नादेही स्थित गेस्ट हाउस में हुई बैठक में यूपी के बिजनौर के रेहड़, अफजलगढ़ के पुलिस अधिकारी के साथ जसपुर कोतवाल, धर्मपुर, नादेही और कालागढ़ थाने के अफसरों ने बिजनौर में 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की। तय किया कि यूपी-उत्तराखंड के रास्तों में अपराधी रुपया, शराब आदि लेकर चुनाव को प्रभावित करने के प्रयास कर सकते हैं। लिहाजा उन्हें रोकने के प्रयास किए जाये। तय किया गया कि शुक्रवार और शनिवार को दोनों प्रदेशों की पुलिस यूपी उत्तराखंड के सटे गांवों में संयुक्त रूप से चेकिंग करेगी। साथ ही 18 को बॉर्डर बैरियर लगाकर लोगों को चेक करने का निर्णय लिया। 19 को मतदान के दिन केवल बाहरी वाहनों को ही निकालने पर सहमति बनी। अफसरों ने दोनों राज्यों के हिस्ट्रीशीटर,एवं अन्य अपराधों में लिप्त लोगों की सूची एक दूसरे को सौंपी। बैठक में कोतवाल जेएस देउपा, सुरेंद्र बिष्ट, जीडी भट्ट, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, प्रशिक्षु सीओ जीके गुप्ता, थानाध्यक्ष रेहड़ बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version