
लखनऊ | कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूपी और एमपी के बीच अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव व अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) की ओर से जारी दिशा निर्देश पर दोनों राज्यों के बीच सात मई तक बसों का आवागमन बंद रहेगा। इस फैसले से लखनऊ और अन्य जनपदों से मध्य प्रदेश जाने वाली और वहां से आने वाली बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि यूपी और एमपी के बीच आधा दर्जन बस सेवाओं पर असर पड़ा है। लखनऊ, आगरा, इटावा और प्रयागराज से मध्यप्रदेश के बीच सीधी बस सेवाएं चलाई जा रही है। इनमें सस्ते किराये की जनरथ समेत वोल्वो बसें भी शामिल हैं। अचानक बस सेवा बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश के लिए लखनऊ से ग्वालियर और शक्तिनगर, प्रयागराज से रीवा और सतना, इटावा से ग्वालियर और आगरा से ग्वालियर के लिए बसें चलती थीं।