यूपी का नामी गैंगस्टर सतेंद्र ज्वालापुर से गिरफ्तार

हरिद्वार। एसटीएफ देहरादून ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नामी गैंगस्टर सतेंद्र मुखिया को हरिद्वार के ज्वालापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन कारतूस और एक कार बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी देहरादून में गवाहों को धमकाने के लिए जा रहा था। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस के मुताबिक बागपत किरठल गांव में 12 दिसंबर 2020 को किसान इरशाद अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे सद्दाम ने धर्मेंद्र किरठल, सुन्हैड़ा गांव निवासी सतेंद्र मुखिया, मुजफ्फरनगर के सिसौली निवासी सुभाष उर्फ छोटू और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। धर्मेंद्र किरठल पर 50 हजार और सतेंद्र मुखिया और सुभाष उर्फ छोटू पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बीती रात एसटीएफ को सूचना मिली कि गैंगस्टर सतेंद्र हरिद्वार में छिपा है। सूचना मिलते ही देहरादून से दरोगा नरोत्तम बिष्ट अपनी टीम के साथ हरिद्वार ज्वालापुर पहुंचे और अहबाबनगर से आरोपी सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर सतेंद्र पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

error: Share this page as it is...!!!!