यूपी का गैंगस्टर असलहे संग गिरफ्तार
हरिद्वार। किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे बिजनौर के एक गैंगस्टर को गैस प्लांट चौकी पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से असलहा एवं कारतूस बरामद होने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविद रतूड़ी की अगुवाई में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ लिया। मौके पर ली गई तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे से एक देसी तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए। चौकी लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नमा मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद साकिर निवासी असलतपुर उर्फ तोफापुर हलदौर बिजनौर यूपी बताया। पड़ताल में सामने आया कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे चांदपुर बिजनौर में दर्ज चले आते हैं। बताया कि आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।