अंडर-17 प्रादेशिक विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अल्मोड़ा और बालक वर्ग में देहरादून ने जीता ख़िताब

[smartslider3 slider="2"]

अल्मोड़ा। अंडर-17 प्रादेशिक विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। बालिका वर्ग में अल्मोड़ा ने पौड़ी को 7-6 से पराजित कर तथा बालक वर्ग में देहरादून ने बागेश्वर को 8-7 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व बालिका वर्ग में तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच में देहरादून ने बागेश्वर को 7-0 से पराजित किया। बालक वर्ग में तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच में पौड़ी ने नैनीताल को 11-8 से पराजित किया। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारती हैं। राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के उत्थान हेतु कई योजनाएं चला रही है जिसका लाभ भी खिलाड़ियों को मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि कर्नल विनय यादव ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए उनसे जीवन भर इसी उत्साह के साथ आगे बढ़ने को कहा। समापन समारोह की अध्यक्षता बीईओ विनय कुमार ने तथा संचालन डॉ. कैलाश डोलिया ने किया। इस मौके पर 22 राजपूत रेजिमेंट के कर्नल विनय यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंगयाल, उत्तराखंड बाल आयोग सदस्य अजय वर्मा, जगत तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ मंडलीय संयुक्त मंत्री शिवराज बनकोटी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, जिलाध्यक्ष उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद हिमांशु तिवारी, नवीन वर्मा, नितेश काण्डपाल,शैलेंद्र वर्मा, पंकज टम्टा, धन सिंह धौनी, आरके जोशी, सोबन सिंह कनवाल, कमल किशोर तिवारी, गणेश शाही, सुरेश वर्मा, विरेन्द्र नेगी, पूनम बिष्ट, महेश भण्डारी, भरत वर्मा, बेबी जैड़ा, विनोद कुमार, नीरू पाण्डेय, गोविन्द बिष्ट, दीपक शाही, मनीषा तिवारी, नंदा भाकुनी, प्रकाश मेहता, बलदेव तिरवा, गिरीश बिष्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।


शेयर करें