यूकेएसएसएस पेपर लीक मामले में आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी पर गिरी गाज, हुए निलंबित

देहरादून। प्रदेश से एक बड़ी खबर और आ रही है मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर लीक प्रकरण में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बड़ी कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया है।

आपको बता दें कि आयोग की परीक्षा के पेपर लीक में जहां 31 गिरफ्तारी हुई वहीं विधानसभा में अपनों को नौकरी देने की बात सामने आई है। आरोप है कि भाजपा कांग्रेस दोनों ने अपने चहेतों को नौकरी लगाया। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी सरकार की किरकिरी होने पर गुरुवार देर शाम सरकार ने सख्त एक्शन लिया। शासन ने आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को निलंबित कर दिया। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधानसभा में नियुक्तियों के सम्बन्ध में अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने नियुक्तियों की जांच कराने की बात कही है।