पेपर लीक मामला: केंद्रपाल का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है। एसटीएफ ने इस मामले के मुख्य आरोपी केंद्रपाल के गुर्गे फिरोज हैदर को गोवा से गिरफ्तार किया। केंद्रपाल के सरेंडर के बाद से ही वह गोवा में छिपा हुआ था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी हैदर लखनऊ के सीतापुर का रहने वाला है। वह केंद्रपाल से पेपर लेकर अपने कुछ साथियों के साथ हल्द्वानी आया था। जहां उसने नकल माफिया शशिकांत को पेपर दिया था। उसके धामपुर जाने और वहां केंद्रपाल से बातचीत की पुष्टि होने के बाद उसकी तलश की जा रही थी। उसके नार्थ गोवा के पणजी में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ की एक टीम गोवा भेजी गई। जहां फिरोज को गिरफ्तार किया गया। इसका काम पेपर लेकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना था। उससे पूछताछ में कई ऐसे लोगों का पता चला है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एसटीएफ अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गोवा में कर रहा था मौज
आरोपी हैदर पिछले कई दिन से गोवा में छिपा था। पेपर इधर से उधर करवाने की एवज में मिली मोटी रकम से वह गोवा में मौज कर रहा था। पूछताछ में पता चला है कि उसे छिपने के लिए यूपी से बाहर जाना था तो उसने गोवा चुना। क्योंकि उसे गोवा काफी पसंद था और वह घूमने फिरने का शौकीन भी था। जिस वजह से वह गोवा गया। वहां वह काफी मजे से रह रहा था।