यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे आई एयर इंडिया, इस तारीख से शुरू करेगी उड़ानें

नई दिल्ली (आरएनएस)। यूक्रेन में बिगड़ते हालात के बीच एयर इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है। एयर इंडिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह इस महीने के अंत में भारत और यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की संभावना की चेतावनी दी है। विमानन कंपनी ने बताया कि ये उड़ानें 22, 24 और 26 फरवरी को यूक्रेन रवाना की जाएंगी। रूस ने नौसेना अभ्यास के लिए काला सागर में युद्धपोत भेजने के अलावा यूक्रेन से सटी सीमा पर लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं, जिससे यूक्रेन पर रूस के संभावित हमले को लेकर नाटो देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, रूस यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से लगातार इनकार करता आ रहा है। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जरूरी सूचना एवं मदद उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को एक कंट्रोल रूम स्थापित किया था।
इसके अलावा, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने पूर्वी यूरोपीय देश में भारतीयों की मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि वह भारत और यूक्रेन के बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को तीन उड़ानें संचालित करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version