
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। मद्ममहेश्वर मेला समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 20 नवंबर से तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा। इस मौके पर सर्वसम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण को मेला समिति का अध्यक्ष चुना गया। समिति की उपसमितियों का गठन एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन आगामी बैठक में किया जाएगा। हर साल द्वितीय केदार मद्महेश्वर की डोली के पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने पर मद्महेश्वर मेले का आयोजन होता है। इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व पर मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद होने की घोषणा के बाद नगर पंचायत ऊखीमठ में मेला समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें मेले की व्यवस्थाओं, समितियों के गठन एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण ही मद्महेश्वर मेला समिति की अध्यक्ष चुना गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि मेला समिति की उपसमितियों का गठन एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन आगामी बैठक में किया जाएगा, ताकि मेला का सफल संचालन किया जा सके। बताया कि मद्महेश्वर मेले का शुभारंभ 20 नवंबर को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगा। 21 नवंबर को भगवान मद्महेश्वर की पवित्र डोली परंपरानुसार ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पहुंचेगी। 22 नवंबर को मेले का समापन किया जाएगा। बैठक में सदस्यों ने मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया। इस मौके पर सभासद प्रदीप धर्मवाण, बलवीर पंवार, सरला देवी, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, कुंवरी पुष्पवान, जितेंद्र सिंह रावत, धर्मेंद्र प्रसाद सहित अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।