अंडर-19 महिला क्रिकेट: उत्तराखंड की टीम फाइनल में पहुंची

देहरादून। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को हुए अंडर-19 महिला वनडे में उत्तराखंड ने आंध्रप्रदेश को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब 18 अक्तूबर को मध्य प्रदेश से फाइनल मुकाबला होगा। उत्तराखंड को बीसीसीआई ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में पूजा राज का अहम योगदान रहा। उन्होंने दस ओवर में सिर्फ बीस रन देकर पांच विकेट झटके। इससे पहले टॉस जीतकर उत्तराखंड ने आंध्र प्रदेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। आंध्र की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। पूरी टीम 47.4 ओवर में सिर्फ 102 रन पर आउट हो गई। इसमें भी 17 रन अतिरिक्त से आए। केई दयाना ने 19 और पी. पल्लवी ने 22 रन बनाए। उत्तराखंड की मीनाक्षी और निशा मिश्रा ने एक-एक, साक्षी जोशी ने दो विकेट लिए। पूजा राज ने पांच विकेट निकाले। 102 रन के लक्ष्य को उत्तराखंड ने 36.1 ओवर में तीन विकेट खोकर पा लिया। उत्तराखंड से राघवी ने 32 और नीलम ने नाबाद 31 रन बनाए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version